फतेहपुर सीकरी। राजस्थान के जिले सीकर की संस्था मैट्रिक्स ओलंपियाड 2023,24 में हर वर्ष की तरह लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया यह कंप्टिसन ऑल इंडिया लेवल का होता हैं जिसमें बच्चों की प्रतिभा को प्रोहत्सान मिलता है फतेहपुर सीकरी की बेटी आलिया ने इस कंपटीशन में नाम रोशन किया है।
कस्बे की टीचर्स कॉलोनी निवासी मेहराजुद्दीन कुरैशी की पुत्री आलिया ने मैट्रिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता में 428वीं बैंक हासिल की है। बताया कि 8 अक्तूबर 2023 को पहली स्टेज परीक्षा आगरा के संजय गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज शांतिनगर, शाहगंज में हुई थी। इसमें सीकरी की आलिया का जिला रैंक 28, प्रदेश बैंक 47. और ऑल इंडिया रैंक 480 था। स्टेज-2 की परीक्षा राजस्थान के सीकर में 19 नवंबर को हुई। उसमे आलिया ने ऑल इंडिया रैंक 428 हासिल और Tallentex कोटा कंप्टीसन में ऑल इंडिया रैंक 636 हासिल कर सीकरी का नाम रोशन किया है।
आलिया के पिता मेहराजुद्दीन एएसआई टूरिस्ट गाइड हैं। वे चाहते हैं बेटी खूब पढ़े अपने माता पिता, और कस्बे का नाम रोशन करती रहे।
संवाददाता: अब्दुल कदीर
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद