जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पर फीता काट कर,ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र (EDC) का किया शुभारंभ
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत,जिला मुख्यालय (कलक्ट्रेट) में एवं समस्त तहसील मुख्यालयों पर निर्वाचन की घोषणा तक ई०वी०एम० के संचालन एवं मॉक पोल की प्रकिया से आमजन को कराया जाएगा अवगत
जनपद के मतदाताओं को ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र पर उपस्थित होकर ई०वी०एम० के संचालन एवं मॉक पोल की प्रक्रिया से हो सकते हैं अवगत
आगरा.10.01.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पर ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र (ईडीसी) का फीता काट कर शुभारंभ किया।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज 10 जनवरी, 2024 से जिला मुख्यालय (कलक्ट्रेट) में एवं समस्त तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर / ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना के निर्देश दिए गए थे। जिला मुख्यालय पर ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदय द्वारा तथा तहसील मुख्यालयों पर संबंधित उप जिलाधिकारियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने मॉक पोल कर अपना वोट डाला, इन केंद्रों पर कोई भी मतदाता मॉक पोल कर ईवीएम संबंधी प्रक्रिया को जान, समझ सकता है।ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात कार्मिकों द्वारा ई०वी०एम० के संचालन एवं मॉक पोल की प्रकिया से अवगत कराते हुए मॉक पोल भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने शुभारंभ के बाद पत्रकार वार्ता में बताया कि ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र प्रतिदिन दिनांक 10 जनवरी, 2024 से निर्वाचन की घोषणा तक संचालित रहेगा। अतः अधिक से अधिक सख्या में ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदाता,ई०वी०एम० के सचांलन एवं मॉक पोल की प्रकिया से जागरूक होने का लाभ उठायें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद