आज 14-01-2024 को सिकन्दरा अपार्टमेंट्स एसोसिएशन की तरफ से अयोध्या में प्रभु श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे जोशो-खरोश के साथ कलश निमंत्रण यात्रा निकाली गई l यात्रा में सभी सोसाइटी के बुजुर्ग, महिलाएँ , पुरुष व बच्चों ने पूर्ण भागीदारी ली l
यात्रा स्पेस टॉवर 1 से प्रारंभ होकर स्पेस टॉवर 2 – किंग्स काउंटी- ॐ श्री ईन्शपायर – गणपति आशियाना- भावना एस्टेट फ्लैट्स – भावना एस्टेट एक्जीक्यूटिव अपार्टमेंट- नालंदा टाॅवर ‐ कावेरी कौस्तुभ – नील फ्लोरेंस- जगत आर्या- राम रघु आनंदा फेज 1 व 2 – गणपति रेसीडेंसी होते हुए श्री ओंकारेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई जहां खिचड़ी प्रसाद वितरण हुआ l
21-01-2024 समस्त सोसाइटी निवासी मिल कर प्रभु श्री राम शोभा यात्रा निकालेंगे l
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद