खिलवाई/गढ़मुक्तेश्वर ;-न्यूज़*
*गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम खिलवाई की प्रधान मंजू त्यागी के नेतृत्व में हापुड़ से देव नंदिनी हॉस्पिटल की टीम को बुलाकर ग्रामीण लोगों के लिए निशुल्क कैंप लगवाया*
आपको बता दे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव खिलवाई में ग्राम प्रधान मंजू त्यागी के नेतृत्व में हापुड़ से देव नंदिनी हॉस्पिटल की टीम को बुला कर निशुल्क केम्प लगवाया कि ग्रामीणों को अच्छी सेवा मिल सके और अच्छी सुविधा व दवाईया मिल सके। इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोगो ने इस सुविधा का लाभ लिया और ग्राम प्रधान पद पर मंजू त्यागी पत्नी कपिल त्यागी ने कहा है कि में अपने पति के गांव की सेवा कर रही हूँ और सेवा में जुटी रहूँगी।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद