
नल-जल योजना अंतर्गत राजाखेड़ी उकेड़िया में सभा का आयोजन हुआ सम्पन्न
ग्रामीण विकास ट्रस्ट से सोसियोलॉजिस्ट एवम टीम लीडर विनीता सिंह पंवार द्वारा बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जावरा एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट रतलाम द्वारा ग्राम स्वच्छता एवम तदर्थ समिति ,निगरानी समिति के शशक्तिकरण एवम नल जल योजना को मूर्त रूप देने के लिए सभा का आयोजन किया गया । साथ ही जन भागीदारी की सामान्य पंचायत में 10% राशि एवम sc पंचायत उकेड़िया में 5%राशि के संग्रहण करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करना तथा नलजल योजना को जल्द से जल्द प्रारम्भ कर पूर्णता की ओर ले जाने का कार्य प्रत्येक ग्रामवासी की जिम्मेदारी ओर कर्तव्य है।
इस योजना को पूर्ण करने से प्रत्येक घर में नल होगा और दूर दूर से पानी लाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा विशेष कर महिलाओं को झंझट से मुक्ति मिलेगी । पीएचई विभाग अभी विकास खण्ड के 49 गांवों को प्राथमिकता रूप से नल कनेक्शन सुनिश्चित करने जा रहा है सरकार ने जिन पंचायतों में राशि स्वीकृत की है वहां पर जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित हो इस हेतु सरकार ने 10% राशि जन सहयोग से प्राप्त हो ऐसा तय किया है। इसी कड़ी में आज राजा खेड़ी में सभा का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि जनअभियान परिषद के *विकास खण्ड पिपलोदा के समन्वयक युवराज सिंह पंवार* द्वारा अपने संबोधन में कहा कि एक समय था कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसी सुविधा एक स्वप्न जैसा था पर धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसी सुविधाएं जिसमें सड़क बिजली की आपूर्ति सरकारों की प्राथमिकता में होने के कारण लगभग पूरी हुई है ।ओर हो रही है, इसी कड़ी में हर परिवार का एक सपना था कि हर घर में पानी की आपूर्ति हो हर घर में नल लगे इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जल जीवन मिशन चलाकर प्रत्येक घर में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है सभी ग्राम वासियो को इस अभियान में पूर्ण सहयोग देना है क्योंकि यह हमारी सुविधा के लिए है इस लिए हर परिवार को आगे आना होगा और हर घर नल-जल के स्वप्न को साकार करना होगा ।
*ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि *अरविंद हाड़ा* ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम सब इस कार्य में तन मन धन से सहयोग करेंगे एवमअपने गांव मैं पानी की कमी को दूर करेंगे नल जल योजना के उद्देश्य प्रत्येक घर में नल ओर जल हो ,को मूर्तरूप देने के लिए इस योजना को साकार रूप देने के लिए तन मन धन से सहयोग करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रभावित होकर 15000 का जन सहयोग भी प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन फील्ड फेसिलिटर दीपक जाट ने किया कार्यक्रम में राजाखेड़ी, एवम उकेड़िया के सरपंच अरविंद हाड़ा, उप सरपंच बापू सिंह सोलंकी सह सचिव शेरसिंह सोलंकी एवं अन्य ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम प्रारम्भ गणेश पूजा से किया गया एवम समाप्ति के पश्चात पौधा रोपण किया गया ।





Updated Video