*जिलाधिकारी महोदय हापुड़ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में बीति देर रात दिनांक 17/09/2021 को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 धौलाना, हापुड़ वी0के0सिंह मय हमराहीयान व थाना पिलखुआ की चौकी HPDA पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त टीम द्वारा थाना पिलखुवा के अंतर्गत संदिग्ध गाँव शाहपुरफगौता मे दविश दी दबिश के दौरान निम्न व्यकितयो के घर पर दबिश दी गई। (1) कुलदीप उर्फ टिटा s/o वीरेन्द्र (2) नितिन ऊफ निक्की s/o विजेंदर सिंह ,(3)ओमकार s/o शेरपाल (4)धर्मपाल s/o बनीं सिंह (फरार)के घर से 22 पव्वा देशी शराब बरामद हुई ।अभियुक्त धर्मपाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 420 IPC में थाना पिलखुवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेंगी इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ , थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत स्याना चौपला से हापुड़ की ओर दिल्ली मुरादाबाद हाइवे पर एस के ईंट भट्ठे के पास किराना स्टोर पर दीपक पुत्र प्रेम चंद्र को टीवीएस स्कूटी वाहन संख्या UP 37 E 3671पर 25 पव्वे मिस इंडिया ब्रांड देशी अवैध रूप से मदिरा परिवहन एवं विक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन व अवैध मदिरा को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं 60/72 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद