संस्कृति माह के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिता
आगरा। भारत विकास परिषद ‘सर्वोदय’ शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के संस्कृति माह के अंतर्गत रविवार को वाटरवर्क्स स्थित अतिथि वन पर महिला सदस्यों व बच्चों द्वारा विभिन्न चरणों में रंगोली, थाल सज्जा, पाक कला ,मेहंदी, चित्रकला व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद के ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, जिला चेयरमैन धर्मगोपाल, उप चेयरमैन अखिलेश भटनागर, सर्वोदय शाखा के अध्यक्ष अतुल गोयल, सचिव अनूप कुमार, संयोजिका सीमा गोयल, संस्थापक रविंद्र गोयल, पवन कुमार ,वश्याम महेश्वरी ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की निर्णायक प्रांतीय मार्गदर्शक वंदना अग्रवाल रही। कार्यकम में बच्चो ने रंगोली में ईशाना बंसल, चित्रकला में नायरा गर्ग, मेहंदी प्रतियोगिता में सिल्की अग्रवाल थाल सज्जा में कनिका गर्ग, पाक कला में अंजली गोयल व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समृद्धि गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सोनाली बंसल, कविता अग्रवाल, अर्चना गोयल, नीरू अग्रवाल, आरती बंसल, मनीषा गोयल, गायत्री गोयल, मधु गुप्ता, अर्चना गोयल, दिव्या अग्रवाल, कल्पना, सिल्की आदि उपस्थित रही।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद