श्याम देख लेना एक दिन ऐसा आएगा पूरा विश्व तेरे

भक्त की लगी है कतार कितना सुंदर है बाबा श्री श्याम का दरवार…, बनवारी देख लेना एक दिन ऐसा आएगा पूरा विश्व तेरे सामने सिर झुकाएगा…, आगरा का खाटू धाम है बड़ा सुहाना लाखों तेरे है दिवाना…, बाजरे की रोटी खाले श्याम चुरमो ने भूल जावगो…, मैं बुलाऊ तुझे सांवरे..आदि भजनों पर रातभर श्याम भक्त नाचते-झूमते रहे। मौका था आगरा के हनुमान मंदिर ताजमहल पूर्वी गेट आगरा में श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा आयोजित किया गया संस्था सदस्य यश जैसवाल, आयुष जैन,अंकितअग्रवाल, राजीव तिवारी, विपिन मित्तल,ने बताया श्याम महोत्सव में कानपुर से आए शिवम वर्मा  ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए सबका मन अपनी ओर   मोह लिया ऐसे भजन सुनाये की सब भक्त रोने लग गये इसके पूर्व अजय बंसल संजय मित्तल ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद मंत्राेच्चारण के साथ अखंड ज्योति प्रज्जवलित कराया। सोनू गोयल श्याम दरवार द्वारा बाबा श्याम का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। तत्पश्चात बाबा के दरवार में फल भोग, मेवा भोग, टॉफी भोग, लगाया गया। इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।  इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राहुल बंसल जी ने अपनी शादी की सालगिरह बाबा श्याम के समच्छ केक काटकर बाबा का शुक्रिया अदा किया

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply