जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश
जावरा शहर में पांचाल समाज जावरा द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती 22 फरवरी को स्वामी जी की कुटिया खाचरोद रोड पर बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाएगी इसके तहत सुबह 9 बजे से भव्य चल समारोह पांचाल समाज द्वारा निकाला जाएगा जो पिपली बाजार लक्ष्मीकांत मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर पथ बजाज खाना कोठी बाजार नीम चौक गोरधन नाथ मंदिर चौराहा गीता भवन होता हुआ स्वामी जी कुटिया पहुंचेगा जहां भगवान श्री विश्वकर्मा जी महाआरती होगी वी माल्यार्पण किया जाएगा इसके तत्पश्चात समाज द्वारा महाप्रसादी होगी इस धार्मिक आयोजन को सफल बनावे
रिपोर्टर
श्याम राठौर जावरा
मध्यप्रदेश
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़