18 सालों से डीएम कार्यालय से हो रहा था फर्जीवाड़ा

देवरिया. जिले के बरहज तहसील कार्यालय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिला प्रशासन के इस अहम कार्यालय में फर्जी अर्दली बीते 18 सालों से काम कर रहा था. यह अर्दली बाकायदा सफेद रंग की सरकारी यूनीफॉर्म, सिर पर सरकारी टोपी और उस पर कलेक्‍ट्रेट लिखा एक बिल्‍ला भी लगाता था. उसके तौर- तरीकों पर किसी को शक नहीं हुआ. इस फर्जी अर्दली का खुलासा तब हुआ जब बरहज कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ( डीएम) से शिकायत कर दी. उसने बताया कि सरकारी अर्दली राजेश कुमार एक जमीन के खारिज दाखिल के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

इस आरोप से चौंके डीएम अखंड प्रताप सिंह ने तुरंत राजेश कुमार को बुलवाया और उससे सबके सामने ही पूछताछ की. इससे पता चला कि वह सरकारी अर्दली नहीं है. इसके बाद तो अखंड प्रताप सिंह ने फौरन एक्‍शन ले लिया. डीएम अखंड प्रताप सिंह ने उसे तुरंत पुलिस हिरासत में भेजते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्‍होंने कहा कि आखिर ये आदमी सरकारी कार्यालय में कैसे काम कर रहा था. अगर इसके लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था तो फिर इसके लिए दोषी पर कठोर कार्रवाई होगी.

2006 से तहसील कार्यालय में सरकारी अर्दली की तरह करता था नौकरीडीएम अखंड प्रताप सिंह ने बृह बरहज एसडीएम (SDM) और तहसीलदार से स्पष्टीकरण भी माँगा है. बताया जाता है कि आरोपी राजेश कुमार इस तहसील में 2006 से कार्यरत है. लोग उसे सरकारी कर्मचारी ही समझते थे और वह भी सरकारी यूनीफॉर्म पहने होता था. सरकारी कर्मचारियों ने बताया कि वह हर दिन तहसील कार्यालय में मौजूद रहता था, लेकिन उसे कोई वेतन नहीं मिलता था. जो भी साहब आते रहे; वह उनका अर्दली बनकर काम करता रहा और किसी ने भी उसे ऐसा करने से नहीं रोका.

हरे पेड़ों की अवैध कटान पर डीएम ने लिया एक्‍शनबरहज क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हरे पेड़ों की अवैध कटान हो रही थी जिस पर आख्या और कार्य में लापरवाही बरतने पर बरहज तहसील के लेखपाल चंद्रशेखर को डीएम ने निलंबित किया है. संपूर्ण समाधान दिवस में सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वही इस पूरे मामले पर बरहज एसडीएम और तहसीलदार ने प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply