25 साल से था इंतजार… चीन से रची जा रही थी साजिश

IGI Airport Police: करीब 25 साल पहले इस मामले की शुरूआत पड़ोसी मुल्‍क चीन से हुई थी. चीन में बैठ कर कुछ लोगों ने एक साजिश रची थी. इसी साजिश को अंजाम देने के लिए मकसद से गुरुदीश सिंह 25 साल पहले 24 जुलाई की रात दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था. गुरुदीश अपने मकसद में सफल हो पाता, इससे पहले वह इमीग्रेशन ब्‍यूरो के हत्‍थे चढ़ गया. पूछताछ में गुरुदीश की भूमिका बेहद संदिग्‍ध पाए जाने के बाद इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.

आईजीआई एयरपोर्ट की ऊषा रंगनानी के अनुसार, यह पूरा मामला अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने से जुड़ा हुआ है. आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ गुरुदीश भी इसी कड़ी का हिस्‍सा था. दरअसल, 24 जुलाई 2009 की रात इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने जगदीश सिंह के पासपोर्ट पर लगे कनाडा के वीजा को फर्जी पाया था. इसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें चीन में रची गई साजिश और उसमें शामिल सभी लोगों के नाम का खुलासा हुआ, जिसमें अशोक, सुखदेव सिंह और राजविंदर उर्फ राज कौर के नाम सामने आए.

चीन में इन तीन लोगों के साथ मिलकर तैयार की साजिश

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से पंजाब के मोंगा जिले के दत्‍ता गांव का रहने वाला है. चीन में मुलाकात के दौरान, अशोक, सुखविंदर और राजविंदर ने जैसा कहा, वह वैसा ही करता चला गया. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि आरोपी सुखदेव सिंह और राजविंदर पति-पत्‍नी हैं. इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस इन तीनों के पास पहुंचती, इससे पहले गुरुदीश की गिरफ्तारी की बात इन तीनों तक पहुंच गई.

 

एयरपोर्ट पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद तीनों आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सके. चार साल चली कवायद के बाद भी जब तीनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे, तब कोर्ट ने 2012 और 2013 में तीनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया. इसके बाद, साल दर साल समय बीतता गया और पुलिस तीनों को गिरफ्तार करने की कोशिशों में लगी रही. पुलिस ने अभी भी टेक्निकल सर्विलांस के साथ मुखबिरों की टोली इनकी तलाश में लगा रखी थी. 25 साल के लंबे इंतजार के बाद अचानक पुलिस के हाथ एक अच्‍छी खबर लगी.

25 साल बात पुलिस के हाथ लगी एक अच्‍छी खबरडीसीपी ऊषा रंगनानी ने अनुसार, खबर मिलते ही इंस्‍पेक्‍टर मोहित यादव के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सब इंस्‍पेक्‍टर योगेंद्र, हेडकॉन्‍स्‍टेबल बंटी यादव और महिला कॉन्‍स्‍टेबल सुमन को शामिल किया गया. दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि इस मामले की एक आरोपी राजविंदर उफ राज कौर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने रेलवे स्‍टेशन की घेरेबंदी कर महिला आरोपी राजविंदर को गिरफ्तार कर लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी राजविंदर उर्फ राज कौर ने चीन में रची गई साजिश में शामिल होने के साथ साथ गुरुदीश सिंह से 15 लाख रुपए लेने की बात कबूल कर ली है. उससे पूछताछ का दौर अभी जारी है. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही आरोपी के पति सुखदेव सिंह और अशोक को भी जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, चीन में रची गई साजिश क्‍या थी और गुरुदीश सिंह की इसमें क्‍या भूमिका थी, जानने के लिए ‘चीन में तैयार हुआ था साजिश का खाका, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर दिया जाना था अंजाम, अचानक पटल गया पूरा खेल, और फिर…’ पर क्लिक करें.

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan

Editor In Chief TN NEWS 24

बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

Related Posts

दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, 

दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, रावतपुर थाने की पुलिस एनसीआर लिखने के बाद हो जाती है मौन, दबंगों का है क्षेत्र में खौफ…

रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया..

    रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया   Follow us on →      Updated Video Subscribe to my…

Leave a Reply