आपको बतादे की जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रॉड स्थित नानपुर के रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मिशन नारी शक्ति हापुड़ पुलिस के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें टीम की प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रतिभा त्यागी कांस्टेबल प्रतिभा पवार राहुल कुमार और अमन कुमार ने प्रतिभाग किया ।इस्पेक्टर प्रतिभा त्यागी ने कॉलेज की छात्राओं को हमारी भारतीय संस्कृति के संस्कारों चरित्र तथा आचरण के विषय में समझाते हुए उनसे कहा कि आधुनिक परिवेश में हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है । किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी माध्यम से संपर्क स्थापित नहीं करना है। विषम परिस्थिति के लिए उन्होंने छात्राओं को पुलिस के कुछ हेल्प लाइन नंबर दिए और अपने बचाव के टिप्स छात्राओं को समझाए । इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉक्टर गंगादास सिंह ने मिशन नारी शक्ति टीम का आभार प्रकट किया और बताया कि हम उस सनातन परंपरा के वंशज है ,जिसमें नारी को पूजनीय माना है । हमें अपनी उस सोच को बदलने की जरूरत है, जो पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण में दूषित हो चुकी है। इस अवसर पर डायरेक्टर डा०पवन तोमर, आर आई टी कॉलेज ऑफ ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य जफर वशी, हरेंद्र सिंह, शैंकी त्यागी, राजकुमार वर्मा ,अश्वनी मिश्रा, अनुज चौहान, वसीम अकरम, शाकिर अली, डॉ गौतम ,बीके शर्मा ,रिंकेश कुमार, अंकित कुमार, मिथुन कुमार, निखिल राणा, सारिका गर्ग, मोनिका शर्मा, रुचि शर्मा, कविता, गीता उपाध्याय, शगुन, ममता, इरम, नाहिद व अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद