
*गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़*
*गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुएं पर हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खड़क वंशी का फूल माला से जोरदार स्वागत किया*
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के नकके कुएं पर हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खड़क वंशी का फूल माला से जोरदार स्वागत किया और धर्मेंद्र खड़क वंशी ने कहा है कि में अपनी टीम के साथ इमानदारी से कार्य करूंगा और जनता के लोगों की आवाज पर खड़ा रहूंगा और उनकी सेवा में जुटा रहूंगा और जिला प्रभारी मोंटी सिंधु ने कहा है कि हमारी टीम अच्छे से कार्य कर रही है और हमेशा कार्य करने में रहेगी और सभी जगह हिन्दू युवा वाहिनी की टीम चमकती है और चमकती रहेगी। इस अवसर पर अंकित कुमार,दीपक कुमार,जीतू कुमार,सोनू कुमार, जयसिंह राणा,प्रदीप रावत,पिंटू कुमार,राजीव,अमित, सुबोध कुमार,विशाल आदि मौजूद रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video




Subscribe to my channel





