
के के नगर में निकाली शिव बारात,गूंजे बम भोले के जयकारे,
आगरा शहर से लेकर देहात तक में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधान से मनाया गया। इस खास अवसर पर आगरा के सिकंदरा स्थित के.के नगर में अराध्य देव शिव की शुक्रवार को बनखंडी महादेव मंदिर उदासीन बड़ा अखाड़ा पर महंत महेश्वर दास की अध्यक्षता में भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया।
और भव्य अनोखी शिव बारात निकाली गई। जिसमें सभी भक्तों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया जगह जगह पर बारात का भव्य स्वागत हुआ इस अवसर पर भक्त रामवीर यादव नेता, रछपाल सिंह,रामवीर रावत,प्रीतम सिंह, सोमवीर सिंह, वीरी सिंह, रछपाल ठाकुर यादव,रामजीलाल,राजेश उपाध्याय,राजन सिंह ,लक्की यादव,सुनील यादव,विमल यादव,अजय यादव,गुड्डा यादव, विश्व नाथ सोनू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे





Updated Video