- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बारडोली शहर से प्रस्थान किया इस मौके पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत अपनी टीम के साथ स्वागत किया वही पर सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के लिगल एड वाजर एवं कांग्रेस लिगल सेल के अग्रणी श्री ज़मीर भाई शेख एवं उनकी लिगल सेल की कमिटी से जननेता आदरणीय श्री राहुल गांधीजी ने शुभेच्छा मुलाकात ली। छोटी सी मुलाकात ने लिगल सेल के मैम्बर के हौशले को बुलंद कर दिया, सूरत शहर कांग्रेस सेवादल परिवार आदरणीय श्री राहुल गांधीजी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया एवं श्री ज़मीर भाई शेख तथा लिगल सेल की कमिटी मैम्बर्स को अभिनंदन सूरज सर कांग्रेस टीम में हरीश भाई सूर्या वंसी श्री रोशन मिश्रा आशीष राय के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत सेराजेन्द्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद