सूरत शहर में 40 साल से लोगों की सेवा करती संस्था अकस्मात निवारण केंद्र द्वारा संचालित भारत महिला सुरक्षा केंद्र द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में सामाजिक राजनीतिक प्रशासनिक से जुड़ी हुई महिलाओं का सम्मान समारोह रखा गया कार्यक्रम का आयोजन अकस्मात निवारण केंद्र के प्रमुख श्री राजू भाई सी टक्कर तथा भारत महिला सुरक्षा की प्रमुख श्रीमती बेला बेन सोनी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमती अमीता बहन के वानाडी पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक विभाग सूरत शहर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही साथ में सूरत नारी संरक्षण गृह संयोजक श्रीमती पारुल बहन बांगडा सुपरीटेंडेंट सूरत नारी संरक्षण गृह तथा मुख्य मेहमान श्री ताराचंद बापू देवनार गवू धाम मोटा एवम अतिथि विशेष डॉक्टर महेंद्र चौहान आंख के स्पेशलिस्ट डॉक्टर कार्यक्रम में उपस्थित रहे आने वाले सभी मेहमानों का प्रमु श्रीमती बेला बहन सोनी ने उत्साह के साथ स्वागत किया कार्यक्रम में आई हुई बहनों का हौसला बुलंद करते हुए नायब पुलिस कमिश्नर मैडम श्री ने बहनों को कैसे घर परिवार के साथ समाज में आगे आकर लोगों की सेवा करनी चाहिए बहुत ही नायब ढंग से समझाया टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद