बहराइच *जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गल्ला मण्डी परिसर में स्ट्रांग रूम स्थल का किया गया निरीक्षण – फुल प्रूफ प्रबंध का दिये गये निर्देश *मनोज त्रिपाठी.

बहराइच 18 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखने तथा मतगणना इत्यादि कार्याे के लिए चिन्हित किये गये स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने जिले के अन्य प्रशासनिक एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
गल्ला मण्डी परिसर के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धारित किये गये स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने-ले-जाने के लिए सुव्यवस्थित गलियारे की व्यवस्था की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गल्ला मण्डी परिसर में निर्वाचन कार्मिकों के पेयजल के लिए माकूल बन्दोबस्त कराये जायें तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था का भी फुल-प्रूफ प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के सचिव को निर्देश दिया कि निर्धारित किये गये स्थलों को समय से खाली कराकर उसकी पर्याप्त साफ-सफाई एवं रंग-रोगन तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य समय से सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रांगरूम के लिए चिन्हित किये गये कमरों की छत एवं फर्श इत्यादि का भली प्रकार से अवलोकन कर आवश्यक मरम्मत का कार्य करा दिया जाय। डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान कार्मिकों के लिए आरक्षित वाहनों की रवानागी व वापसी के लिए परिसर स्थल से ही करायी जाय ताकि कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार व जल निगम के कमला शंकर, एआरटीओ राजीव कुमार व ओ.पी. सिंह, सचिव मण्डी धनंजय सिंह, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के बाबू राम, महसी के सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, मण्डी सचिव सुभाष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    Leave a Reply