जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने जनपदवासियों से की “भूसादान महादान“ की अपील।
जनपद में संरक्षित निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण में सहयोग करते हुए अपने निकटतम गौ आश्रय स्थल पर अधिकाधिक मात्रा में भूसा, हरा चारा, चोकर आदि करें दान, गोवंश की सेवा कर पायें पुण्य लाभ।
जो गौ सेवक 10 कुन्तल भूसा अथवा 11 हजार रूपये दान करेगा जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया जायेगा सम्मानित।
जो ग्राम पंचायत अधिकतम भूसा संरक्षण कराने में सहयोग करेगी उन्हें किया जायेगा सम्मानित/प्रोत्साहित।
दान की गयी सामाग्री एवं धनराशि का उपयोग केवल निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण के लिए।
आगरा.13.05.2024/ मा0 मुख्यमंत्री जी एवं वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली “निराश्रित गोवंश संरक्षण योजनान्तर्गत“ जनपद आगरा में 19124 निराश्रित गोवंश, विभिन्न गौ-आश्रय स्थलों पर वर्तमान समय में संरक्षित किये गये हैं, जिनके भरण-पोषण की व्यवस्था शासन द्वारा निर्धारित मानकानुसार की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में भूसे के उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्षा की गयी है कि जनता को निराश्रित गोवंश के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को अधिकाधिक भूसादान हेतु प्रेरित किया जाय।
इस सम्बध में जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने जनपदवासियों से अपील की है कि संरक्षित किये गये निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण में सहयोग करते हुए अपने निकटतम गौ आश्रय स्थल पर अधिकाधिक मात्रा में भूसा, हरा चारा, चोकर आदि दान देकर गोवंश की सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने जनपद के ऐसे सम्मानित/प्रतिष्ठित/पशुप्रेमी/गोवंश में आस्था रखने वाले नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके पास गोवंश के दान में देने के लिए भूसा, हरा चारा, चोकर आदि की उपलब्धता नहीं है तो आप नकद धनराशि के रूप में दान कर सकते हैं। यह दान आप अपने निकटतम खण्ड विकास अधिकारी अथवा उप मुख्य/पशु चिकित्साधिकारी को देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं, जो गौ प्रेमी न्यूनतम 10 कुन्तल भूसा अथवा दान में 11 हजार रूपये की धनराशि दान करेगें उन्हे जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी बताया है कि प्रमुख सचिव, पशुधन महोदय उ0प्र0 शासन द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के माध्यम से प्रति ग्राम पंचायत न्यूनतम 10 कुन्तल भूसा दान स्वरूप ग्राम के सक्षम किसानों के सहयोग से प्राप्त कर निकटतम गो-आश्रय स्थल पर संग्रहित करवायें, जो ग्राम पंचायत अधिकतम भूसा संरक्षण कराने में सहयोग करेगी उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित/प्रोत्साहित किया जायेगा। किसी भी सहयोग या सामंजस्य के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, आगरा डा0 महेन्द्र पाल सिंह के मोबाइल नम्बर 9412380780 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन दान देना चाहते हैं या अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं, तो आप जनपद स्तर पर संचालित निम्न बैंक खाते में भी सीधे धनराशि हस्तान्तरित या बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैः-
बैंक का नाम- कैनरा बैंक संजय प्लेस, आगरा,
खाते का नाम- गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष
खाता संख्या- 2341101052987
आई0एफ0एस0सी0 कोड-सीएनआरबी0002341
आपके द्वारा दान की गयी सामाग्री एवं धनराशि का उपयोग केवल निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया जायेगा।
————–
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।





Updated Video