स्कूल कॉलेज बंद करने से पहले अच्छी तरह से चेक करने कोई अंदर जीव जंतु बंद तो नहीं
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं मौजूदा समय के अंदर कर गर्मी होने के कारण सभी विद्यालयों की छुट्टी हो चुकी हैं ग्रीष्मावकाश घोषित हो चुका है, जहां पर स्कूल बंद हो चुके हैं, मगर सभी विद्यालय संचालकों को विद्यालय बंद करने से पहले सभी रूम को बारीकी से चेक करना चाहिए, ताकि इस गर्मी के मौसम में कोई अंदर जीव जंतु या कोई पंछी तो नहीं बंद हो गया, खिड़की दरवाजे अच्छे से चेक करें ताकि अगर कोई अच्छी अंदर बंद रह गया हो तो वह खिड़की से निकल जाए या रोशनदान से, अगर कोई कुत्ता बिल्ली अंदर बंद रह गया हो तो उसके लिए आपके विद्यालय को अच्छी तरह से चेक करना चाहिए क्योंकि इस मौसम के अंदर जब हम लोग बिन पानी नहीं रह सकते तो बंद विद्यालय के अंदर इतने समय तक जीव जंतु कैसे रूक पाएगा, कई दफा ऐसी गलती से ऐसे मामले हो जाते हैं और जो विद्यालय खुलता है तो पछताना पड़ता है, सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बातें सामने आती हैं जो इंसान को दहलाकर रख देती है मगर इंसान की दफा सोचता है, हम सभी को भी इस भीषण गर्मी में विद्यालय को चेक करना चाहिए, की कोई हमारी नजर से गलती तो नहीं हो गई,।





Updated Video