गर्मी का मौसम है मकान की छत पर पानी से भारी गिलहरी और पंछियों को दाना जरूर धारें,पंछियों के लिए
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं मौजूदा समय के अंदर गर्मी लगातार अपना कड़ा रूप लगातार अवतार कर रही है, जिसके कारण आम जनमानस तो परेशान है मगर पशु पक्षी भी परेशान रहते हैं, जो पंछी सर्दियों के मौसम में बड़े ही चाहते हैं वह इस समय गर्मी को देखते हुए काफी परेशान नजर आते हैं, भोर होते ही पंछियों की चहचहाहट और उनकी उड़ान आसपास के वातावरण को सुरम्य बना देती है, तरह-तरह के पंछियों के साथ कुछ समय बिताने से आपका तन मन दुरुस्त हो सकता है, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ा जिसे हम सेवा का रूप बोलते हैं उनके लिए समय निकालना होगा ,
हमें थोड़ा उधर ध्यान देना होगा, मौजूदा समय के अंदर गर्मी काफी भयंकर रूप अवतार कर रही है हर रोज, जहां पर तापमान भी आपको काफी गंभीर रूप में नजर आ रहा होगा कड़ाके की गर्मी के कारण, ऐसी हालत में ना तो मनुष्य सिर्फ बल्कि पशु पक्षी भी गर्मी और लू से बेहाल रहते हैं, गर्मी के इस मौसम में अपने मकान की छत पर या बालकनी में किसी मिट्टी की जिलहरी में पंछियों के लिए पानी अवश्य धरे उनके लिए दान धरे ताकि वह पानी और दाना पानी कर अपना पेट भर, क्योंकि हमारे लिए पशु पक्षी काफी महत्वपूर्ण होते हैं अपने मकान के बाहर पशुओं के लिए भी पानी भरे ताकि वह पानी पीकर अपना पेट भरे, बताया जाता है कि गर्मी के मौसम में पशु पक्षी को गिलहरी में पानी भरकर और दाना दाने से एक सेवा का मौका मिलता है, कई दफा कई पंछी तो केवल गर्मी और प्याज के चलते अपना दम तोड़ देते हैं, गर्मी के मौसम में घर के बाहर छतिया बालकनी में पंछियों के लिए दाना पानी अवश्य करें ताकि बेजुबान पंछी पशु समय पर जाकर अपना पेट भरें और पानी पिए, क्योंकि आगे लगने वाले ज्येष्ठ के महीने में काफी लोग मीठे शरबत से आम जनमानस की सेवा करते हैं, जगह-जगह शरबत के भंडारे लगाए जाते हैं सर्विस रोड पर, मुझे तो समय के अंदर भी गर्मी के वही हालत हैं, हम सभी को पंछियों के प्रति भी बेजुबान के प्रति भी सोचना चाहिए ताकि उन्हें समय पर पानी और दान मिले।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद