खाकी भी आई ज्येष्ठ के महीने में मीठे जल की छबील में सामने
थाना कपूरपुर पुलिस की मीठे जल की सेवा आम जनमानस के लिए
हापुड– हापुड जनपद के कपूरपुर थानाध्यक्ष आषीश कुमार ने थाना क्षेत्र मे मीठे जल की छबील लगाकर राहगीरो को गर्मी से राहत दिलाई। बता दें कि थानाध्यक्ष कपूरपुर आशीष कुमार ने ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को जहां एक तरफ भीषण गर्मी से आम,जनमानस और जीव जंतु अकुलाऐ हुए हैं और आसमान से आग बरस रही है ऐसे में कपूरपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के मन में विचार आया कि क्यों न मीठे चल की छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया जाए इसको लेकर उन्होने तुरंत मीठे जल की छबील लगाई। दोपहरी भर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने में लगे रहे। इस श्रेष्ठ कार्य में थाना स्टाफ भी सहयोगी रहा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद