सरोजनीनगर श्री गोविन्द सामाजिक सेवा समिति ने तालाब पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र
सरोजनी नगर के बंधवा तालाब, छठ पूजा स्थाल पर अवैध कब्जा
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ में अवैध कब्जो का नहीं रुक रहा सिलसिला जहां एक तरफ बीजेपी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी में अब गुंडाराज और अवैध कब्जों से छुटकारा मिल चुका है वहीं दूसरी ओर आए दिन देखने को मिलता है की अवैध कब्जा और गुंडागर्दी कितनी फल फूल रही है ऐसा ही एक मामला सरोजनी नगर थाने के अंतर्गत आजाद नगर के बंधवा तालाब के अवैध कब्जे का मामला सामने आया है आप को बता दें कि कानपुर रोड से कुछ ही दूरी पर बंधवा तालाब स्थित है। इस तालाब पर छठ पूजा का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाता है। आस पास कोई और तालाब न होने की वजह से इस क्षेत्र की सारी महिलाएं छठ पूजा हेतु यही आती है। जिसको वहां के दबंग सुरेंद्र ने पूर्व में 3000 वर्ग फिट एवं सरकारी कमरा कब्ज़ा और वर्तमान में मकान बनवा रहे है। जहां पहले ही 3 प्लाट दबंग सुरेंद्र द्वारा कब्जा किया जा चुका है और अब आगे कब्जा के लिए तालाब पे मिट्टी व मलबा डाल दिया है। जिसके विषय में तहसील के लेखपाल आदर्श शुक्ला से कई बार शिकायत की गई किन्तु लेखपाल और प्रशासन भी सुरेंद्र का ही साथ दे रहे है। मुख्य मंत्री पोर्टल पर, नगर आयुक्त , विधायक , उप जिला अधिकारी और जिला अधिकारी सब को (नवंबर २०२३) से कई बार शिकायत पत्र दिया जा चुका है किंतु इस विषय में कहीं से भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिस कारण सुरेंद्र का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वह आगे कब्ज़ा करता जा रहा है। इस तालाब का गाटा संख्या 608, 614 है। तालाब पर पूर्व दिशा में पक्का घाट पश्चिम दिशा में ट्यूबवेल एवं एक कमरा बनाया गया था तालाब की पैमाइश आवश्यक है। श्री गोविंद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ललित गिरी क्षेत्र के निवासी सीमा देवी, संगीता शर्मा, मालती देवी, सूर्य कुमार मिश्रा, दीनानाथ ओझा, काशीनाथ राय, विनोद कुमार, अनूप तिवारी द्वारा यह शिकायत पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है अब देखना यह है की गुंडा मुक्त और अवैध कब्जा मुक्त सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़