
रूनकता।आगामी दशहरा पर्व एवं बकरा ईद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक में बैठक में शांति सौहार्द का पढ़ाया पाठ..
बैठक की अध्यक्षता रूनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने की उन्होंने सर्व समाज के लोगों से आगामी गंगा दशहरा पर्व एवं बकरा ईद को लेकर चर्चा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को शांति सौहार्द का पाठ पढ़ाया। 
गंगा दशहरा पर्व को लेकर चर्चा करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर जाम की स्थिति ना बने और गंगा दशहरा पर्व सकुशल संपन्न हो साथ ही कस्बा के जिम्मेदार मुस्लिम समाज से अपील की कहां ।
बकरा ईद को लेकर नाली में खून न बाए और बकरा ईद की नमाज मस्जिद में ही अदा की जाए इसको लेकर मुस्लिम एवं हिन्दू समाज ने दोनों पर्व भाईचारे के साथ सकुशल सम्पन्न कराने बात कही। इस दौरान मौजूद शनि देव कमेटी की अध्यक्ष आसा धाकरे, छोटी मस्जिद के इमाम साहब, ताज भाई, जय सिंह परमार, प्रमोद सिकरवार, इकबाल भाई, किशन ठाकुर, पदम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Updated Video