*बच्चों के गाँधी स्व. डॉ. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी और महान गीतकार पद्मश्री स्व. गोपाल दास नीरज सहित 12 विभूतियों को दिया बेस्ट फादर अवार्ड*
*फादर्स डे पर पिता के प्रति सम्मान जगाने के मनोभाव से अफलातून संस्था ने किया लगातार तीसरा आयोजन*
*अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता एडवोकेट वसंत गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ पिता का सम्मान देकर किया शहादत को नमन*
आगरा। अपने बच्चों को वटवृक्ष की तरह छाया और हिमालय की तरह सुरक्षा प्रदान करने वाले पिता के प्रति सम्मान जगाने के मनोभाव से रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में फादर्स डे पर अफलातून संस्था द्वारा लगातार तीसरी बार बेस्ट फादर अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई।
समारोह में बच्चों के गाँधी सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी, सुप्रसिद्ध कवि-गीतकार पद्मश्री गोपाल दास नीरज, सुप्रसिद्ध व्यापारी नेता, रंगकर्मी व भाजपा के भीष्म पितामह राजकुमार सामा और पूर्व विधायक व समाजसेवी सतीश चंद्र गुप्ता विभव को मरणोपरांत बेस्ट फादर अवार्ड दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ध्रुव जूरैल के पिता नेम सिंह जूरैल, आईएएस अधिकारी सक्षम गोयल के पिता अमित गोयल, पुलिस उप निरीक्षक पुत्र-पुत्री के पिता बलवीर कमलेश, पीसीएस अधिकारी शालिनी रंजन के पिता किसान योगेंद्र सिंह, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. एमसी शर्मा, रेस्टोरेंट व्यवसाई राजकुमार अग्रवाल और कपड़ा व्यवसाई राजकुमार मंगनानी को भी बेस्ट फादर अवार्ड दिया गया।
वहीं आगरा के लाल शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत को नमन करते हुए संस्था द्वारा उनके पिता समाजसेवी एडवोकेट बसंत गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ पिता के रूप में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, समारोह- अध्यक्ष समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग (तपन ग्रुप), स्वागताध्यक्ष नजीर अहमद, सम्मानित अतिथि पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, श्रीमती सुमन गोयल, मुख्य संरक्षक महेश चंद शर्मा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सुशील नोतनानी, सुधीर भोजवानी, डॉ. राहुल राज, पवन आगरी और सत्य प्रकाश जैसवाल ने बेस्ट फादर्स का अभिनंदन किया।
सम्मान ग्रहण करने वाले परिजनों के रूप में डॉक्टर विनोद माहेश्वरी, मृगांक प्रभाकर, अरस्तु प्रभाकर और वत्स्ला प्रभाकर भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इससे पूर्व अलका सिंह शर्मा एवं उनके निर्देशन में बच्चों ने भावभीना नृत्य पेश कर समां बांध दिया।
संस्था के संरक्षक डॉ. अरुण शर्मा, एड. रमाशंकर राजपूत, अनूप यादव, डॉ. संजीव नेहरू, मार्गदर्शक आदर्श नंदन गुप्त, आयोजन सचिव मनीष राय, संयोजक राजकुमार उप्पल, निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. मधुरिमा शर्मा, रंगकर्मी अनिल जैन, कवि पदम गौतम, श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति टंडन और मीडिया प्रभारी अविनाश कुलश्रेष्ठ की प्रमुख भूमिका रही। समारोह का संचालन दीपक जैन ने किया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद