बृजघाट टोल टैक्स पर भी भारी वाहनों के कारण रहा ट्रैफिक सुचारू, गंगा दशहरे के चलते, तो वही सभी की मेहनत लाई रंग

बृजघाट टोल टैक्स पर भी भारी वाहनों के कारण रहा ट्रैफिक सुचा रू, गंगा दशहरे के चलते, तो वही सभी की मेहनत लाई रंग

लगातार ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए टोल के अधिकारियों और कर्मियों के छूटे धरकर पसीने

हापुड़: रविवार को गढ़ गंगा दशहरे पर भारी जनपदों से आए भारी श्रद्धालुओं को लेकर गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहब्ख्सपुर टोल टैक्स पर रहा हल्के वाहनों का सुचारू चलना, पहले तो बाबा नीम करौली के कैंची धाम से बाबा के भक्तों के वासी तो उधर तीर्थ नगरी बृजघाट में ज्येष्ठ महीने के दशहरे को लेकर तीर्थ नगरी बृजघाट में भारी जनपदों से भारी श्रद्धालुओं का आना, तथा लगातार नगरी बृजघाट से वापस होना टोल कर्मियों की जी तोड़  मेहनत कर वाहनों को लगातार सुचारू रूप से चलाना  लगातार उनकी मेहनत रंग लाती रही, हालांकि कुछ नियम अनुसार फास्ट ट्रैक , ब्लैकलिस्टेड टैग लगे वाहनों की वजह से कई दफा दिक्कत होती है जिसको लेकर श्रद्धालुओं का लगातार ट्रैफिक सुचारू रूप से टोल पर चलना, तो वही टोल प्लाजा पर शासन प्रशासन का सहयोग एवं टोल प्लाजा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद काफी रात्रि तक सभी की भारी मशक्कत के चलते टोल पर आए तो प्रति मिनट 10 से 15 वाहन लाइन निकलना संभव है, ताकि सर्विस रोड को जाम से दूर रखा जाए और किसी भी श्रद्धालुओं को परेशान ना हो, मेला वापसी पर सभी की मेहनत और लगन के कारण लगातार टोल टैक्स पर वाहन सुचारू रूप से चलते रहे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार प्रयास जारी रखा गया, लगातार टोल प्लाजा पर सभी लाइनों को देखना तथा दिल्ली की तरफ से वाहनों का आना एवं मेले का वापस होना काफी समय टोल पर संयम के साथ कर्मियों का कार्य करना काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, तो वहीं टोल टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि सभी तरह के हालात पर नजर रखते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलना हमारा कर्तव्य है चाहे आम जनता हो चाहे श्रद्धालु सभी के लिए लगातार प्रयास जारी रहते हैं ताकि किसी को भी टोल टैक्स पर किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े और समय रहते सब की यात्रा शुभ रहे।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    एक के बाद एक खुलने लगे पत्ते, जुआ ,सट्टे का कारोबार

    एत्मादपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरियों का बोलबाला महीनेदारी के हिसाब से रंगदारी वसूल रहे हैं ट्रेनिंग दरोगा नगर पालिका का एक पार्षद बना है अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं का…

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    Leave a Reply