मात गंगे नर्मदे जटाशंकरे नमो पार्वती पते हर हर ,ब्रजघाट में आई लव बृजघाट सेल्फी पॉइंट पर श्रद्धालुओं का तांता सेल्फी लेने के लिए,
हापुड़: गढ़ गंगा दशहरे पर इस वर्ष नगर पालिका द्वारा किया गया एक अनोखा कार्य तीर्थ नगरी बृजघाट में, बता दे की मां गंगा के घाट पर बनाया गया एक सेल्फी प्वाइंट आई लव बृजघाट के नाम से जहां पर शिव जी महाराज की जटाओं से निकलते गंगा हाथ में त्रिशूल ने किया श्रद्धालुओं को सेल्फी लेने के लिए बेब्स, जहां पर लगी सेल्फी पॉइंट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार सेल्फी लेने के लिए, भारी श्रद्धालुओं का अतिरिक्त नगरी बृजघाट में आना और आई लव बृजघाट सेल्फी प्वाइंट ने जमाया तीर्थ नगरी बृजघाट में एक अनोखा रंग, जिसने पूरे ब्रजघाट को लगा दिया चार चांद सेल्फी प्वाइंट ने, लगातार श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पूजा पाठ कर सेल्फी पॉइंट पर पहुंचते हुए नजर आए।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद