गोवर्धन ।।
डेंगू की चपेट में आने से गांव जचौंदा के सैकड़ों लोग बीमार, छेत्रीय विधायक ने पीड़ितो का जाना हाल।
गोवर्धन छेत्र के गांव जचौंदा में बुधवार को डेंगू की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बुखार की जद में आने से गांव के सैकड़ों लोग बीमार है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों का उपचार किया। वहीं गोवर्धन छेत्र के विधायक मा. ठाकुर कारिंदा सिंह और साथ में प्रशांत नागर एसडीएम सदर ने गांव जाकर पीड़ितों का हाल जाना।
वहीं विधायक जी ने नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन आदि को इस महामारी से बचने हेतु साफ सफाई, दवाएं, टेस्टिंग आदि करने को लेकर जरूरी निर्देश दिया। रक्षाबंधन के पर्व पर देशराज उर्फ पहाड़ी निवासी जचौंदा के घर पर पिलकोनी राया से अपने भाई के घर पर आई हुई थी। उसके बाद देशराज की बहन के लड़के रोहित जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष की तबियत अचानक खराब हो गई आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जांच में पता चला कि उसको डेंगू बुखार था उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुन पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
बुखार की चपेट में आने से गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। इनके परिजन प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गांव के दर्जनों अन्य लोग मेडिकल स्टोरों से दवा लेकर घर पर ही इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों लोगों का उपचार किया जा रहा है । जानकारी मिलने के बाद मा. विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह और साथ में प्रशांत नागर एसडीएम सदर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। नगर पालिका को सूचना देकर तत्काल पूरे गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही लगातार फागिंग कराने का निर्देश दिया।वही आज गांव जचौंदा में सरकारी विद्यालय में कैम्प लगाकर गांव के लोगों की जांच कराई जा रही है जिससे बीमारी पर जल्दी ही नियन्त्रण पाया जा सके। गोवर्धन के क्षेत्रीय विधायक और साथ में एसडीएम सदर एवं डी पी आर ओ ने गांव जचौंदा में लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य के बारे में संबंधित जानकारी ली और सरकारी विद्यालय में चल रहे कैंप का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात तथा हर आवश्यक सहायता हेतु आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं विधायक जी ने बताया गांव के अंदर पूरी साफ सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों से संपर्क में बनी हुई है। जिससे गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो. न. – 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद