खाकी हो रही कलंकित,
निर्लज दरोगा , बेशर्मी की हद पार, दलालों की चापलूसी के शहंशाह, वर्दी उतार चापलूसी करिए …
हाथ में बीयर की केन, बगल में बैठा सिपाही… UP पुलिस ऐसे कर रही अपराधियों की खातिरदारी, मामला नौसड़ पुलिस चौकी का है. यहां पर एक सिपाही चौकी इंचार्ज का खासमखास बताया जाता है और अक्सर उनकी कुर्सी पर बैठा रहता है. उसके द्वारा ही क्षेत्र के सारे अवैध कामों की वसूली की जाती है. अवैध बस स्टैंड और डग्गामार वाहनों का संचालन करने वाले युवक को सिपाही ने ही चौकी में बैठाकर बीयर पिलाई.
गोरखपुर जनपद की पुलिस अक्सर चर्चा में रहती है. करीब तीन साल पहले रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने कानपुर के व्यापारी मनीष से वसूली को लेकर बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद अभी हाल में ही सोनबरसा चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को वसूली के मामले में एसएसपी ने निलंबित कर मुकदमा दर्ज करवा दिया था. उसकी भी अभी जांच सीओ कर रहे हैं.
ताजा मामला नौसड़ पुलिस चौकी का है. यहां पर एक सिपाही चौकी इंचार्ज का खासमखास बताया जाता है और अक्सर उनकी कुर्सी पर बैठा रहता है. उसके द्वारा ही क्षेत्र के सारे अवैध कामों की वसूली करने की बात भी सामने आई है. अवैध बस स्टैंड और डग्गामार वाहनों का संचालन करने वाले युवक को सिपाही ने ही चौकी में बैठाकर बीयर पिलाई. बीयर वाली तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. वायरल तस्वीर पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने तत्काल एक्शन लेते हुए तस्वीर में दिख रहे सिपाही चंद्रभान सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की विभागीय जांच कराने का भी आदेश दिया है.
कुर्सी पर बैठाकर खातिरदारी
गीडा थाना क्षेत्र की नौसड़ पुलिस चौकी भी अक्सर चर्चाओं में रहती है. 15 दिन पहले चौकी प्रभारी पर एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया था. अभी वह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस पुलिस चौकी के सिपाही चंद्रभान सिंह ने अवैध बस स्टैंड और डग्गामार वाहन चलाने वाले युवक को अपने सामने की कुर्सी पर बैठाकर उसकी खातिरदारी की. युवक के हाथ में बीयर की केन है.
हाथ में बीयर की केन, बगल में सिपाही
फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की आरोपी ने हाथ में बीयर की केन ले रखी है और उसे पी रहा है और बगल में सिपाही बैठा है. आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं चौकी में होती हैं, जो लोग पुलिस चौकी में अपने गलत काम के बदले नियमित पैसा पहुंचाते रहते हैं उनकी पुलिस इसी तरह से खातिरदारी करती है. अगर कोई ऐसे लोगों की शिकायत करें तो पुलिस उल्टा उसे ही दूसरे मामलों में फंसाने की धमकी देकर वापस कर देती है. यही नहीं तस्वीर में दिख रहा युवक अक्सर सुबह से रात तक इस पुलिस चौकी में बैठा रहता है और हर शिकायतकर्ता को अपने अनुसार डील करवाता है. उसकी पुलिस चौकी में पहुंच के चलते उसके विरोधी उसकी शिकायत करने की जुर्रत नहीं करते, जिसके चलते वह अक्सर यात्रियों और अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार और मनमानी करता रहता है.
SSP ने दिए जांच के आदेश
सिपाही और अवैध बस स्टैंड संचालक की फोटो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है. यह मामला एसएसपी के पास तक पहुंच गया. उन्होंने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए तस्वीर में दिख रहे सिपाही चंद्रभान सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच का आदेश भी दिया है. एसएसपी ने कहा कि जांच पूरी होने पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़