भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर लगाई मीठे शरबत की छबील
हापुड़: आज मंगलवार के दिन निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कई समाज सेवी हस्तियां आई सामने जिन्होंने मीठे शरबत की छबील लगाई आम जनमानस के प्रति मीठा शरबत पानी वितरण किया, बता दें कि ज्येष्ठ महीने के अंदर काफी व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से सेवा करते हैं तो वहीं आज के दिन निर्जला एकादशी व्रत के चलते जनपद के गांव देहात शहर कॉलोनी चारों तरफ समाजसेवी लोग सामने आए जिन्होंने मीठे शरबत की छबील लगे तो वहीं थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत हरोड़ा रोड स्थित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा मीठे शरबत की छबील लगाई गई जिसके अंदर भारतीय किसान संघ से श्रीमती सीमा ठाकुर, भूषण त्यागी, नीटू सिरोही, विजय गोस्वामी, इंद्रजीत सोलंकी, नरेश मित्तल, मनीष रोहिल्ला आदि लोगों ने मिलकर मीठे जल शरबत की सेवा की जिन्होंने आने जाने वाले राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर कुछ समय के लिए कड़क गर्मी में राहत देने का शुभ कार्य किया, बताने की सूर्य देव की कड़क किरणों द्वारा नजीवन पर काफी असर पड़ रहा है तो उधर गर्म लू के थपेड़े पड़ रहे हैं, हालत ऐसी सड़के सूनी नजर आ रही हैं इस गर्मी से।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद