भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर लगाई मीठे शरबत की छबील

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर लगाई मीठे शरबत की छबील

हापुड़: आज मंगलवार के दिन निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कई समाज सेवी हस्तियां आई सामने जिन्होंने मीठे शरबत की छबील लगाई आम जनमानस के प्रति मीठा शरबत पानी वितरण किया, बता दें कि ज्येष्ठ महीने के अंदर काफी व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से सेवा करते हैं तो वहीं आज के दिन निर्जला एकादशी व्रत के चलते जनपद के गांव देहात शहर कॉलोनी चारों तरफ समाजसेवी लोग सामने आए जिन्होंने मीठे शरबत की छबील लगे तो वहीं थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत हरोड़ा रोड स्थित भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा मीठे शरबत की छबील लगाई गई जिसके अंदर भारतीय किसान संघ से श्रीमती सीमा ठाकुर, भूषण त्यागी, नीटू सिरोही, विजय गोस्वामी, इंद्रजीत सोलंकी, नरेश मित्तल, मनीष रोहिल्ला आदि लोगों ने मिलकर मीठे जल शरबत की सेवा की जिन्होंने आने जाने वाले राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर कुछ समय के लिए कड़क गर्मी में राहत देने‌ का शुभ कार्य किया, बताने की सूर्य देव की कड़क किरणों द्वारा नजीवन पर काफी असर पड़ रहा है तो उधर गर्म लू के थपेड़े पड़ रहे हैं, हालत ऐसी सड़के सूनी नजर आ रही हैं इस गर्मी से।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    एक के बाद एक खुलने लगे पत्ते, जुआ ,सट्टे का कारोबार

    एत्मादपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरियों का बोलबाला महीनेदारी के हिसाब से रंगदारी वसूल रहे हैं ट्रेनिंग दरोगा नगर पालिका का एक पार्षद बना है अंडर ट्रेनिंग दरोगाओं का…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply