पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात/साइबर थाना को मिली सफलता मु0अ0सं0 309/2024 धारा 419/420/467/468/471/406 IPC का वांछित अभियुक्त के किया गया गिरफ्तार
आज 22 जून 2024 को राजन बाबू पुत्र स्व0 खेमकरन निवासी ग्राम मीरपुर कस्बा सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच द्वारा कोतवाली देहात बहराइच में प्रार्थना पत्र दिया गया कि अमर उजाला समाचार पत्र मे प्रकाशित संविदा पर नौकरी दिया जाने के विज्ञापन को देखकर राजन बाबू और अन्य कई व्यक्ति अवधेश कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति से सम्पर्क किये जिसने अपने को WHO उत्तर प्रदेश का अधिकारी बताया और उन्हे जिला अस्पताल बहराइच में वार्ड ब्याय के पद 18100/- रूपये प्रतिमाह की दर से 13 बर्ष हेतु संविदा पर नियुक्ति दिलाने की बात की गई। राजन बाबू आदि व्यक्ति अवधेश कुमार मिश्रा से लक्ष्मी रिसॉर्ट कोतवाली देहात बहराइच में मिले जिनसे नियुक्त कराने के नाम पर पैसे लिये गये और उनमें से कई लोगों को कूटरचित नियुक्ति पत्र भी दिये गये । इस सूचना पर कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 309/2024 धारा 419/420/467/468/471/406 IPC पंजीकृत हुआ । *उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी कोतवाली देहात/साइबर थाना को सख्त निर्देश दिये गये थे । आज दिनांक 22/06/2024 को मुखबिर की सूचना व सर्विलांस सेल की मदद से कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से अभियुक्त अवधेश मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा निवासी सतनामी पुरवा कस्बा बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा चित्तौरा मोड़ गोण्डा बहराइच मार्ग समय 07:40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त स्कॉरपियो एन UP32NU7879 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कब्जे से 03 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, 08 सादे नियुक्ति प्रमाण पत्र ड्राफ्ट, 02 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 01 अदद लैपटाप बरामद किया गया । इसी क्रम में ज्ञात हुआ अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है । पूर्व में भी जेल जा चुका है । इसका मुख्य अपराध कि लोगों से बात करके जो नौकरी करने के लिए इच्छुक होते है उनको चिन्हित करके उनसे बात करता है और अपने आप को बड़ा अधिकारी बताता है कि मैं आपको संविदा पर स्वास्थ्य व अन्य विभाग में नौकरी दिलवा सकता हूँ, लोग इसके झाँसे में आकर नौकरी के नाम पर पैसा देते है और ये फर्जी कूटरचित नियुक्ति प्रमाण पत्र देता है तथा अभियुक्त को मु0अ0सं0 309/2024 घारा 419/420/467/468/471/406 IPC में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।*मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।