हापुड़ : शनिवार को हापुड़ डीएम श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निजी आवासों में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के तहत प्रदेश के कुल लक्ष्य 25 लाख घर के सापेक्ष जनपद हापुड़ को 20 हजार का लक्ष्य प्राप्त है। डीएम हापुड़ श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है उन्होंने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकाय तथा खंड विकास अधिकारी से ब्लाक स्तर पर इस योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत जनपद हापुड़ में इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद