खून से लथपथ शव पेड़ से लटका

 

*किरावली थाना क्षेत्र में खून से लथपथ शव पेड़ से लटका मिला–*

थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव घड़ी विचित्रा में सुबह तड़के एक युवक का शव खून से लथपथ पेड़ से लटका मिला। शव को देखते हुए गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम ने बॉडी को पेड़ से उतारकर साक्ष्य जुटाए। इस बीच घटनास्थल पर डीसीपी सोनम कुमार और एसीपी पूनम सिरोही भी मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में गांव घड़ी विचित्रा में सोमवार सुबह तड़के ग्रामीण अपने खेतों पर गए हुए थे। तो गांव के ही एक युवक राधेश्याम को खून से लथपथ एक शव को पेड़ से लड़का दिखाई दिया। उसने दौड़कर गांव में इस घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े। वहीं परिजनों ने बताया कि किसी से कोई बात विवाद नहीं था। सब कुछ सामान्य था। सुबह देखा गया तो मृतक की साइकिल घटनास्थल से दूर पाई गई। हाथ की नसें कटी हुई थी। जिससे काफी खून बह रहा था। पास से ही घास काटने की दरांती भी बॉडी के नीचे पड़ी हुई थी। परिजनों ने कहा कि किसी ने मारकर पेट से लटकाया गया है। वहीं फॉरेंसिक टीम हर पहलू से जांच कर रही है। बता दें कि मृतक के दो लड़के और एक लड़की थी। तीनों ही बच्चों की शादी हो गई थी। वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके अलावा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया है। परिजनों को जरूरी जानकारी के लिए पुलिस थाने ले गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है घटना की गहनता से जांच की जा रही है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका… बोली दूल्हा मेरा पति है और ये बच्चा उसका….दुल्हन करती रह गई इंतजार, नहीं…

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया ।

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया । *सर्वेक्षण के बाद अब ‘रेहावली बांध’ योजना पर…

    Leave a Reply