बहराइच जिला के नानपारा कस्बा अंतर्गत कायस्थ टोला का रहने वाला साबित राम पुत्र जुगुल किशोर का विद्युत विभाग नानपारा की घोर लापरवाही से कई महीनो से अपने घरेलू कनेक्शन 082 63 44 985 के उपभोग से अधिक गलत मीटर रीडिंग के कारण आईडीएफ हो गया है जिससे बिजली बिल 35552 रुपए की प्राप्त हुई है जिसको दुरुस्त करवाने के लिए कई महीनो से बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को इस संबंध में कई शिकायती प्रार्थना पत्र व मुख्यमंत्री जनसुनवाई में विद्युत मीटर एवं सही कराये जाने विद्युत बिल उपखंड प्रथम नानपारा अधिकारी को भुक्त भोगी ने प्रार्थना पत्र में अपना व्यथा दिया है वह अपना बिजली बिल सही करवाने के लिए बिजली विभाग में चक्कर काट रहा है । विद्युत विभाग के कार्य प्रणाली व घोर लापरवाही के कारण साबित राम की सुनवाई नहीं हो पा रही है । देखना यह है कि इस प्रकाशित समाचार का संज्ञान उच्च अधिकारी लेते हैं या नहीं या सरकार की मंशा पर पानी फेरते है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।