
*लूट के आरोपी को पकड़ने गई SOG टीम के साथ ग्रामीणों ने की खींचातानी–*
आगरा के थाना ताजगंज में लूट का मुकदमा दर्ज होने पर SOG टीम किरावली तहसील के मिढाकुर गांव में गुरुवार सुबह दबिश देने गई थी। टीम ने गांव में रहने वाले युवक गोपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वह गोपाल को जीप में बैठाने लगे तो परिजन विरोध में आ गए। आरोपी को उसके परिजनों ने SOG टीम की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास किया। काफी देर तक हंगामा चला। SOG टीम बड़ी मुश्किल से आरोपी को अपने साथ लेकर आई। महिलाओं का आरोप था की टीम जबरन गोपाल को उठाकर ले जा रही है। उसे फर्जी केस में फसाया जा रहा है। टीम ने महिलाओं को समझने का काफी प्रयास किया। महिलाओं ने SOG टीम को घेर लिया। टीम से खींचतान करने लगी हंगामा होने लगा हंगामा होते देख ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। आरोपी पक्ष की महिलाओं और टीम के बीच खींचतान हुई। खिंचातनी में एक SOG कर्मी के कपड़े भी फट गए। बड़ी मुश्किल से टीम आरोपी को गाड़ी में बैठा पाई। लोगों के विरोध के बीच SOG टीम आरोपी को अपने साथ लेकर निकली। महिलाओं का आरोप है कि SOG टीम ने उनके साथ अभद्रता की है





Updated Video