सूरत शहर के महानगरपालिका के बोर्ड नंबर 23 हरि ओम नगर सोसायटी मां शक्ति धाम मंदिर के पट आंगन में आज विस्तार के समाज सेवक एवं हरिओम नगर के प्रमुख श्री बडेलाल तिवारी उर्फ जेपी तिवारी के शुभचिंतक अमित राय का जन्मदिन होने के उपलक्ष में श्री सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें विस्तार के काफी गड म्यान लोग मौजूद रहे राजन तिवारी छोटे लाल तिवारी वीरेंद्र सिंह राज बहादुर यादव भगवान भाई मुन्ना भाई गौरव तिवारी प्रिंस पांडे दिनेश तिवारी मुकेश राय सभी मित्रों की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया गया है इस सुंदरकांड के पाठ का रसपान कराते श्री राम सेवा समिति भजन मंडली द्वारा बहुत ही भक्ति में भाव से श्री हनुमान जी का वर्णन किया और उपस्थित लोगों ने बड़े ही ध्यान से सुंदरकांड पाठ का रसपान किया इस शोभा को देखते हुए बन रहा था टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट विस्तार की समस्या और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9879 855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद