
बहराइच मे बढ़ते हुए साइबर अपराध से सम्बन्धित आज 250 पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया
इसी से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में 02 दिवसीय साइबर विवेचना/ साइबर सिक्योरिटी सम्बन्धी कार्यशाला का उद्घाटन किया गया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स भुवनेश्वर सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम थाना संतोष कुमार सिंह तथा साइबर एक्टपर्ट संजय मिश्रा (रिवील एफर्म टेस्टिफाई, नोएडा) मौजूद रहे । साइबर सुरक्षा पर कार्यशालाएं, साइबर खतरों से किसी संगठन, उसके कर्मचारियों, और परिसंपत्तियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी देती हैं । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Updated Video