
सूरत पांडेसरा जीआईडीसी आज सुबह 11:00 बजे के लगभग 2 दिन से बंद अन्नपूर्णा मिल में लगी भीषण आग आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड चार स्टेशनों से लगभग १५ गाड़ियां मौके पर पहुंची लगभग 6 घंटे की मेहनत के बाद आग को काबू में किया साथ ही साथ एम्बुलेंस मौके पर हाजिर रखा गया इसमें एक एंबुलेंस में एक वर्कर को अस्पताल भेजा गया लोगों का कहना है मिल बंद थी कोई कारीगर या मजदूर अंदर नहीं थे इसलिए कोई हताहत की खबर नहीं है जिस तरह से भयंकर आग लगी थी उसे आग को देखते हुए पांडेसरा पुलिस स्टेशन के आल्हा अधिकारी भी मौके पर दिखाई दिए टी एन न्यूज २४ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855 419





Updated Video