आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज स्पर्श चैरिटी क्लब की तीसरी वर्षीय के उपलक्ष्य में संजय पैलेस स्थित “होटल पीएल पैलेस” में हरियाली तीज की थीम पर एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष क्लब की अध्यक्ष मधु बघेल, गीता शिवहरे, डॉ. सलोनी बघेल, प्रीति योगेंद्र उपाध्याय आदि चैरिटी के सदस्याओं ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।
स्पर्श चैरिटी क्लब की अध्यक्ष मधु बघेल ने कहा कि आज हमारे क्लब को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं और तीसरी वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो ऐसे में हमारी क्लब की ओर से “हरियाली तीज” की थीम पर एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आनन्द के साथ जीते हुए जरूरतमंद बच्चों, बुर्जुगों, महिलाओं आदि की सहायता कारण है, हमारे क्लब के द्वारा कई छात्रों की फीस, सर्व जातीय विवाह, बेरोजगारों को रोजगार, हॉस्पिटल में भर्ती जरूरतमंद लोगों को दवा, भोजन आदि की चैरिटी की जाती है।
कार्यक्रम को रंगारंग बनाने में मधु बघेल द्वारा महामृत्युंज मंत्र का उच्चारण करते हुए ओम नम: शिवाय नाम के जाप के साथ राधा खंडेलवाल, राजेश्वरी बघेल, प्रेमलता मिश्रा आदि के द्वारा किए गए सांस्कृतिक नृत्य की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों को क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मधु बघेल ने उपहार देकर उनका सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गीता शिवहरे, प्रीति योगेंद्र उपाध्याय, इंदु सचदेवा, रानी सिंह, सोनिया चानना, नीलू धाकरे, एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना आदि मौजूद रहे तो वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सलोनी बघेल ने अपनी शेरों – शायरी के साथ श्रावण मास से जुड़े तथ्यों पर आधारित प्रश्न भी पूछते हुए हरियाली तीज पर भी प्रकाश डाला।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।