मिर्जापुर ब्रेकिंग….
*शिवालिक जंगल से निकले एक अजगर सांप ने कुत्ते को बनाया अपना शिकार-क्षेत्र मे फैली दहशत
*वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर सांप को पकडकर जंगल में छुडावाया
मिर्ज़ापुर-सहारनपुर
बादशाहीबाग से खारा जाने वाले मार्ग के बीच खारा जल विद्युत परियोजना के पास शिवालिक जंगल से रोड पर निकले कई फीट लम्बे एक अजगर सांप ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया और उसको निगलने का प्रयास किया। कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरो की भीड इकट्ठा हो गयी। सूचना पर बडकला रेंज बादशाहीबाग के रेंजर बिशन सिंह भी विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर सांप से कुत्ते को मुक्त कराया। इसके बाद विभाग की टीम ने अजगर सांप को पकडकर दूर जंगल में छुडवा दिया। वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना तीन दिन पुरानी है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और पकडे गये कुत्ते को उक्त अजगर सांप से मुक्त कराकर अजगर सांप को जंगल में छुडवा दिया था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद