22 Y 18 घुसी स्मार्ट सिटी, भ्रष्टाचार के गाल में चली जाती बच्चों से भरी स्कूल बस

स्मार्ट सिटी आगरा में पलक झपकते रोड 18 फीट धंस गई। लोगों ने देखा तो चीख उठे। एक स्कूल बस महज दो फीट दूर रह गई, अन्यथा गड्ढे में समा जाती। इस सड़क में दो साल में 25वीं बार गड्ढा हुआ है।

इस बार बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने सड़क धंसी। 22 फीट लंबा और 18 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसमें ट्रक भी समा जाए। दो साल में 25वीं बार यह सड़क धंसी है। इससे दयालबाग के लोगों में दहशत का माहौल है। सुबह यहां दुकानें खुलीं तो लोगों ने यहां बैरिकेडिंग कर दी। वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालने लगे। सीवर लाइन मैनहोल से हो रहे लगातार लीकेज के कारण सुबह 10 बजे तक गड्ढा बढ़ता चला गया और डामर की सड़क का बड़ा हिस्सा इसमें समा गया।

सूचना पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल क्षेत्रीय पार्षदों के साथ पहुंचे। उन्होंने मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को फोन करके बताया कि अब तक का सबसे गहरा और चौड़ा गड्ढा हुआ है। उन्होंने इस सीवर लाइन को तत्काल बदलने और सड़क का निर्माण कराने के लिए कहा ताकि कोई हादसा न हो।

एक माह में हाथ पर हाथ रखे रहा जल निगम

ठीक एक माह पहले 9 जुलाई को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एनके यादव, नगरनिगम चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, जलकल महाप्रबंधक एके राजपूत, जलनिगम अधिशासी अभियंता स्वतंत्र सिंह, वीए टेक वबाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने दयालबाग रोड का निरीक्षण किया था।

 

संयुक्त टीम ने सिफारिश की थी कि दो किमी हिस्से में नए सिरे से सीवर लाइन बिछाई जाए। पाइप के नीचे पीसीसी बेड डाला जाए और कुटाई के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाए। पार्षद भरत शर्मा ने कहा कि एक माह बाद सोमवार को फिर से सड़क धंस गई। इस दौरान जलनिगम ने कुछ नहीं किया। ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply