विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्म महोत्सव,बच्चों ने फोड़ी मटकी, ठुमक ठुमक पग धरे रे कन्हैया
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं सोमवार की जन्माष्टमी है, शनिवार को तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के देहरा कुटी स्थित उपकार शिशु शिक्षा सदन विद्यालय में विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र एवं छात्राओं ने मोहा सभी का मन, जहां पर बच्चे राधेश्याम के वस्त्र पहनकर ली हाथों में बांसुरी, तो वही विद्यालय के अध्यापक हरिओम सिंह वर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव केशव अवसर पर विद्यालय में श्री कृष्णा बने गीतांश कुमार ने हांडी फोड़कर बाल गोपाल को खिलाया माखन तथा छोटे प्यारे बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया, वहीं पर हरिओम सिंह वर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है, इस त्यौहार को हिंदुत्व में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, श्री कृष्ण भगवान के भगत जन्माष्टमी के पावन पर्व को भक्ति एवं काफी श्रद्धा से इस त्यौहार को मानते हैं, जन्माष्टमी के दिन हम लोग उपवास रखते हैं, इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद ज्योति, लवली, सरल, जानवी, अंश, प्रियांशी, दीपिका, तनु यदि एवं विद्यालय का स्टॉप रहा मौजूद।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद