जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गांव देहात में बच्चों को बनाया राधेश्याम, जन्माष्टमी के पावन पर्व पर छाई गांव देहात में रौनक
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं आज सोमवार है और जन्माष्टमी का पावन पर्व है, भाद्र। पक्ष के कृष्ण जन्माष्टमी, आज देखा जाए तो जनपद के सभी गांव देहात के मंदिर दुल्हन की तरह सजाए गए हैं, कृष्ण जन्माष्टमी पर रात्रि में कुछ मंदिरों पर होंगे विशेष कार्यक्रम आयोजित, जहां पर निकलेगी श्री राधेश्याम जी की झांकियां भी, तो वही तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव फत्तापुर मैं रौनक सिंह एवं नित्य रानी को श्री राधेश्याम जी के वस्त्र पहनकर की परिवार वालों ने अपनी मन की इच्छा पूरी, पिता रतन सिंह एवं माता डोली रानी ने बताया कि आज जन्माष्टमी का पावन पर्व है यह त्यौहार साल भर में एक बार आता है जिसके लिए हम सभी श्री राधेश्याम जी की पूजा अर्चना करते हैं एवं उनके नाम का भजन करते हैं जिसके अंदर श्री राधे श्याम जी के नाम का व्रत रखकर उपवास रखा जाता है, घरों में अनेक तरह की मिठाइयां बनकर तैयार की जाती हैं, और रात्रि में राधेश्याम जी के नाम की पूजा पाठ की जाती है, जिसमें राधेश्याम को चंदन का तिलक लगाया जाता है, जहां पर लड्डू गोपाल महाराज को नए वस्त्र पहने जाते हैं एवं उन्हें झूले में झुलाया जाता है, अगर देखा जाए तो आज जन्माष्टमी को लेकर सभी के चेहरे पर खुशी छाई हुई है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद