आज टी एस मैरिज होम खंदौली में जाट महा सभा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमे क्षेत्र के समस्त जाट समाज के लोगो ने जाट भवन बनाने पर विचार विमर्श हुए

आज जाट एकता समिति के माध्यम से सभी क्षेत्र के जाटों ने एकजुट होकर जाट हाउस बनाने के लिए पैसे को एकांतरित किया गया एवं संकल्प भी लिया गया आज के बाद जाट समाज के जो भी मौजूद लोग हैं वह सभी लोग मृत्यु भोज नहीं करेंगे और ना ही मृत्यु भोज बनवाएंगे दहेज प्रथा को दूर करेंगे और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे उसमें मौजूद रहे चो.ओमप्रकाश बोहरे जी जाट एकता समिति के संरक्षक ओमप्रकाश आर्य जी जाट एकता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिकरवार जी छत्रपाल फौजी रणजीत सिंह एडवोकेट देशराज सिंह जी हरि ओम जुरेल एवं आदि लोग मौजूद रहे।
डॉ महेश चौधरी अंबे हॉस्पिटल रामबाग आगरा के द्वारा ₹500000 की धनराशि देने का संकल्प लिया एक जाट हाउस बनाने के लिए घोषणा की गई है एवं अन्य सैकड़ो जाट समाज के लोगों ने पैसा देने के लिए संकल्प बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

युवाओं को अपने समाज के लिए जागरूक भी किया गया
Updated Video




Subscribe to my channel





