*मोक्ष धाम ताजगंज, आगरा से “ट्री मैन” ने दिया पेड़ लगाने का संदेश*
भारत सरकार द्वारा नगर निगम, आगरा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दें और साथ ही साथ बढ़ा जलवायु परिवर्तन का खतरा भारत में मिल रहे Mpox के मरीज पृथ्वी को भी साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएं रखें गंदगी में ज्यादा फैलने का खतरा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, सरकार के साथ मिलकर करें योगदान गली मोहल्ले सफाई अभियान के तहत “गंदगी न करें, और न करने दें” के साथ पेड़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी करें इससे बचने की अधिक आवश्यकता है
*पितृपक्ष में “ट्री मैन” का संदेश :-*
“अरे मौत तेरा फैसला नेक है
शमशान में हर अमीर और गरीब का
बिस्तर एक है”
*एक पेड़ पितृपक्ष में माफ़ी के नाम*
“मेरा सरकार से निवेदन है कि सभी को विद्युत शवदाह गृह में ही दाह संस्कार हो
पेड़ो को बचाना है विद्युत शव दाह ग्रह अपनाना है जिंदा पर पेड़ भी लगाए तो कोई बात नही पर मरने के बाद तो 2 पेड़ बचा सकते हो विद्युत शवदाह अपना कर”
“जिंदा मां बाप कोई न पूजे, मरने के बाद करते हैं पूजा,
मुट्ठी भर चावल लेकर, उस कौए की करते हैं पूजा”
Agra News : पृथ्वी एक ग्रह ही नहीं ईश्वर का वरदान है :-
कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित साधन और अन्य तरह से पर्यावरण प्रदूषण अब लगातार जरूरत से अधिक पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा हैं और नई नई बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी वजह से अब अन्य ग्रह पर जाने की आशंका सामने आती जा रही है
वक्त है समय रहते सुधर जाओ वरदान को संभाल के रखना होगा !
आगरा (इंडिया) ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू के रहने वाले “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा जो कि आगरा सड़कों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य साथियों के साथ पर्यावरण और जगुरूकता को लेकर अन्य शहरों में अब “ट्री मैन” के नाम से फेमस हैं और त्रिमोहन बखूबी जानवरों और पक्षियों की आवाज़ भी निकालते हैं पर्यावरण से है बहुत गहरा संबंध
*बीमारियों की वजह साफ है :-*
प्लास्टिक, पेड़ों की कटाई, जानवरों का बिगड़ा आवास भूखे कर रहे आक्रमण, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, असमय लगातार बारिश और नई नई बीमारियां, कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, उत्सर्जित साधन इनका जरुरत पढ़ने पर इस्तेमाल करें. ये सभी पर्यावरण के लिये घातक है
*विज्ञान और ट्री मैन के मुताबिक :-*
“दोबारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाएं और इसके साथ अश्लील मानसिकता सुधारें.
“पृथ्वी (मां) को नुकसान न पहुंचाएं न पहुंचाने दें”
नुकसान पहुंचाया तो मां को कष्ट होगा”
अपनी भविष्य की आने वाली पीढ़ी के लिए इस मां की गोद की आवश्यकता है
लोगों को करते रहेंगे जागरूक आगरा के “ट्री मैन” आगरा (उत्तर प्रदेश, इंडिया)
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़