रामलीला महोत्सव में निकली मनमोहक झांकियां, देखने को उमड़ी भीड़।

।।  कोसी कलां ।।

रामलीला महोत्सव मेले में घायल जटायु से श्री राम का मिलना, रावण द्वारा माता सीता से भिक्षा मांगना आदि मनमोहक झांकियां नगर भ्रमण करते निकली।

श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को श्री रामलीला महोत्सव में श्री राम, लक्ष्मण,और माता सीता की सवारी, घायल जटायु से श्री राम लक्ष्मण का मिलना, रावण का माता सीता से भिक्षा मांगना, आदि झांकियों के साथ नगर भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंची। झांकियो को देखने के लिए जगह जगह चौराहों , गलियों में भारी संख्या में नगर के लोग एकत्रित दिखाई दिए।

झांकियां ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचीं। आज की झांकियों के मुख्य अतिथि रहे तेजवंत जैन जी ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता की आरती उतार झांकियों का शुभारम्भ किया। रामलीला संस्थान ने मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रामलीला संस्थान के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी झाकियां नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगी।

जहां पर लक्ष्मण द्वारा सुपर्णखा को नाक कान से रहित करना, खरदूषण और श्री राम का युद्ध, रावण द्वारा मामा मारीच की सहायता से माता सीता का हरण करना और जटायु रावण युद्ध आदि लीला का मंचन किया जायेगा। और देर रात्रि को खरदूषण की सवारी , सुपर्णखा का नृत्य करते हुए झांकी तोताराम मंदिर से नगर भ्रमण करते रामलीला मैदान पहुंचेगी।

खरदूषण वध और माता सीता हरण की सवारी के मुख्य अथिति रामकिशन पांडेय जी और योगेश पांडेय जी रहेंगे। झांकी में रामलीला अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, अन्नू वैद्य, भगवत प्रसाद रूहेला, पं.जगदीश सुपानिया, सतवीर सांगवान, राहुल जैन कामिया, सौरभ जैन, दीपक बडगूजर, विनय उपाध्याय, कल्पेश जैन, बिहारीलाल, महेश अनन्त, जुगल सराफ

कैलाश चन्दोरिया, नेमचंद गर्ग, कैलाश सर्राफ, पिंटू नेता, सुभाष वर्फ वाले, छोटू वर्मा, राकेश जैन, अनुराग तायल, गोपाल शर्मा, नवल किशोर, राजकुमार सैनी, सुरेश शर्मा, वेद शर्मा, अजय गोयंका, अशोक खंडेलवाल, भगवत श्रंगारी, केके अग्रवाल रामलीला संस्थान के पधाधिकारी और श्री राम सेवक आदि लोग झांकियों के साथ चल रहे थे।

रिपोर्टर विष्णु कुमार ।

चैनल से जुड़ने , खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    Leave a Reply