सूरत शहर में बसने वाले परप्रांतीयओ को अब दीपावली और छठ पूजा में अपने वतन पहुंचने में काफी सुविधा प्राप्त होगी
कांग्रेस पार्टी की मांग पर वेस्टर्न रेलवे द्वारा तीन नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
#09027- बांद्रा टर्मिनस – मालदा टाउन दिनाक 02/10/2024 बुधवार (11:00AM)से 27/11/2024 तक
और 09028 मालदा टाउन- बांद्रा टर्मिनस 05/10/2024 से 30/11/2024 शनिवार (05:30PM) साप्ताहिक सेवा देगी
यहाँ रुकेगी: बोरिवली, वापी, सूरत, भरुच, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, बायना, आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, आईशाबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुज़फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, अभाईपुर, जमालपुर सुलतानगंज, भागलपुर, कहलगाव, साहिबगंज, बहरवा और न्यू फराक्का आते हुए जाते हुए रुकेगी
कोच सुविधा = 3 टायर ए सी, स्लीपर, सेकंड क्लास, जनरल
# 09031-बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर 03/10/20240 से 28/11/2024 गुरुवार (12:15 PM) और 09032 गोरखपुर- दहानु रोड 05/10/2024 से 30/11/2024 शनिवार (04:00 AM) तक साप्ताहिक चलेगी
यहाँ रुकेगी: वापी, वलसाड, ऊधना, भरुच, वड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बिना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मंकापुर, बस्ती और खलीलाबाद मे आते हुए जाते हुए रुकेगी
कोच सुविधा= 3 टायर ए सी, स्लीपर, सेकंड क्लास, जनरल
#09013-ऊधना ज. – छपरा दिनाक 05/10/2024 से 30/11/2024 शनिवार (07:00AM) और 09014 छपरा – ऊधना ज. से दिनाक 06/10/20240 से 01/12/2024 रविवार (10:30PM) तक साप्ताहिक सेवा देगी
यहाँ रुकेगी: भरुच, वड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदा राम, बिना, सागर, दमोह, कटनी, मारवा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, वराणसी, औरनिहर, गाजीपुर सिटी, और बलिया तक आते हुए जाते हुए रुकेगी
कोच सुविधा= 3 टायर ए सी, स्लीपर, सेकंड क्लास, जनरल
# ट्रेन नंबर 14707-14708 दादर बीकानेर राणकपुर एक्स्प्रेस काम चलाउ रूप से 31 दिसंबर 2024 तक लाल गढ़ रेल्वे स्टेशन तक जायेगी
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद