रामनवमी के पावन पर्व पर कन्याओं को जमाकर लिया आशीर्वाद माता बहनों ने
हापुड़: शुक्रवार को रामनवमी को बड़े ही धूमधाम से बनाया गया शहर से लेकर गांव देहात तक, तो वही रामनवमी के पावन पर्व पर माता बहनों ने कन्याओं को जमाकर लिया उनसे आशीर्वाद पांव छूकर, मिले थे पहले ही कन्याओं को निमंत्रण, बता दें कि माता बहनों ने कन्याओं के चरण धोकर उनको भोजन करवाया एवं उन्हें सम्मानित भी क्या, बताया जाता है कि रामनवमी पर कन्याओं को जमाया जाता है क्योंकि सनातन धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है तथा भक्त कन्याओं को अपने घर बुलाकर उनकी पूजा करते हैं और उन्हें सुख समृद्धि की कामना करते हैं, जो पूजा विधि विधान के द्वारा की जाती है, जहां पर हमारी प्यारी कन्याए भी काफी खुश नजर आती हैं, उन्हें इस अवसर पर तरह-तरह के उपहार भी मिलते हैं माताएं और बहनों के द्वारा, तो वही कन्याओं को खीर हलवा पूरी इत्यादि चीजों का भोजन कराकर माताएं बहने काफी खुश होती हैं, भोजन करने के उपरांत माताएं बहने कन्याओं के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद