बहराइच * महाराज गंज में 15 दिनों के लिए हाईकोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही पर स्टे दिया पर हैं लोग खुश लेकिन यहाँ के लोगों को भय भी सरकार का पक्ष रहा मजबूत तो फिर *मनोज त्रिपाठी.

**बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट के फैसले से लोगों में खुशी, जानिए क्या बोले महराजगंज के लोग**
बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में बुलडोजर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने 15 दिन की मोहलत दी है। साथ ही सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा है। इसको लेकर महराजगंज के लोगों में खुशी है। सभी का कहना है कि गरीबों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई न हो तो बेहतर है।
बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र महराजगंज बाजार में बीते रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में उपद्रवियों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में मृतक राम गोपाल के परिवार के लोग सरकार और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से महराजगंज बाजार के 23 लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में अतिक्रमण के लिए जवाब मांगा था। साथ ही जवाब न मिलने पर कार्यवाई की चेतावनी दी थी। उस मामले में दिल्ली की सामाजिक संस्था एपीसीआर की ओर से इलाहाबाद कोर्ट के लखनऊ बेंच में वाद दायर किया गया था।
रविवार को शाम 6.30 बजे दो जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए ग्रामीणों को 15 दिन की मोहलत देते बुलडोजर कार्यवाई को स्थगित कर दिया है। साथ ही सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। इसको लेकर महराजगंज बाजार के लोगों में खुशी है। सोमवार को इंडियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक खुला। लोग लेनदेन के लिए मौके पर पहुंचे।
वहीं जब कोर्ट के रुख के बारे में बाजार के लोगों से बात की गई तो सभी ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक से खुशी जताई। पान की दुकान संचालन करने वाले जफीर ने कहा कि बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। मुनऊ और फरजान ने कहा कि जिस क्षेत्र में नोटिस दी गई है। वहां गरीब रहते हैं। ऐसे में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगना चाहिए।
*सरकार का पक्ष रहा मजबूत तो चलेगा बुलडोजर*
महराजगंज के लोगों में आशंका है कि सरकार से जवाब मांगा गया है। जिसके मामले की सुनवाई बुधवार को होनी है। ऐसे में अगर सरकार का पक्ष मजबूत रहा तो बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इसको लेकर भी लोग सशंकित हैं।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply