अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सेमरा, खंदौली, आगरा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पंख पोर्टल करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर मेले का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सेमरा की प्रबंधिका रूबी सिंह, राजकीय हाई स्कूल हाजीपुर खेड़ा की प्रधानाध्यापिका अरुणा सिंह, राजकीय हाई स्कूल सेमरा की प्रधानाध्यापिका आराधना सिंह एवं ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रूडसेट संस्थान आगरा के वरिष्ठ संकाय प्रभारी गुरुदेव पचौरी, सहायक गौरव शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति में फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिसमें सेंट्रल बैंक प्रबंधक महोदय ने बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न अवसरों हेतु चयन के लिए तैयारी बैंकिंग सुविधाओं, शिक्षा ऋण योजनाओं, खाता सुविधाओं के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। रुडसेट संस्थान आगरा के वरिष्ठ संकाय प्रभारी स्वरोजगार की दिशा में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में प्रकाश डाला।
गुंजन शर्मा सहायक अध्यापिका गणित के द्वारा सुसज्जित करियर हब कक्षा में स्मार्ट टीवी पीपीटी प्रस्तुति के द्वारा व्यवस्थित ढंग से विभिन्न करियर विकल्पों व उनके चयन के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया।
राजकीय राजकीय हाई स्कूल सेमरा हाजीपुर खेड़ा की प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यार्थियों को शुभ आशीर्वाद व प्रेरणा प्राप्त हुई।
विद्यार्थियों ने बड़े हर्ष उल्लास और मनोयोग के साथ विभिन्न क्षेत्रों ब्यूटीशियन एयर फोर्स, चिकित्सा, वकालत , क्राफ्ट, पुलिस, विश्वविद्यालय शिक्षक, कला, हैंडीक्राफ्ट, खाद्य से संबंधित अपने कौशल व रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विविध सुसज्जित स्टॉल्स का प्रदर्शन किया। रोजगार कैरियर मेले में पहुंचें सभी आगुंतकों ने सुसज्जित स्टॉल्स का अवलोकन निरीक्षण किया एवं करियर मेला से संबंधित लोग बुक में प्रशंसनीय टिप्पणी अभिव्यक्त की।
संचालन कैरेट मेल नोडल प्रभारी गीतू तिवारी सहायक अध्यापिका का हिंदी के द्वारा किया गया, कैरियर मेले के सफल आयोजन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं रेनू जायसवाल, पूजा शर्मा, मोनिका दीक्षित, लक्ष्मी देवी सैनी, सुधा प्रभा, गुंजन शर्मा, नीतू सिंह, गीतू तिवारी की विशेष उपस्थिति व सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल दास शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार आप सभी स्थानीय अभिवावकों, अधिकारियों एवं शिक्षकों का सहयोग मिलता रहे तो निश्चित रूप से आने वाले समय में सेमरा गांव का नाम सम्पूर्ण प्रदेशों में पहचाना जायेगा।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।