आगरा सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश।
फिरोजाबाद जलेसर-हाथरस सड़क मार्ग लम्बाई 75 कि.मी. को राज्य मार्ग (स्टेट हाईवे) घोषित कर 10 मीटर चौड़ीकरण निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।
सादर अवगत कराना है कि उपरोक्त सड़क मार्ग को वर्ष 2016 में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गड़करी जी द्वारा मेरे अनुरोध पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया था। लेकिन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बावजूद निर्माण कार्य एन.एच.ए.आई. द्वारा नहीं हो सका तथा यह सड़क मार्ग लोकनिर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) को स्थानांतरित कर दिया गया है।
बड़े हर्ष की बात है कि आपने मेरे द्वारा लिखे पत्रों एवं व्यक्तिगत अनुरोध पर उपरोक्त सड़क मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर से 07 मीटर का निर्माण कार्य पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा करा दिया है।
यह सड़क मार्ग टूण्डला-एटा राज्य मार्ग (SH-31) एवं आगरा एटा राष्ट्रीय राजमार्ग 321 जी को क्रास करते हुए हाथरस पर जाकर मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 530 बी पर जाकर मिल जाता है।
मेरा आपसे निवेदन है कि तीन जनपदों फिरोजाबाद, एटा एवं हाथरस तथा तीन संसदीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले तथा एक जिला एक उत्पाद फिरोजाबाद (कांच उद्योग) तथा जलेसर (पीतल उद्योग) को जोडने वाले सड़क मार्ग लम्बाई 75 कि.मी. को राज्य मार्ग घोषित कर दो लेन 10 मीटर चौड़ीकर एवं सुद्रीकरण की स्वीकृति प्रदान करें।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद