आगरा सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

आगरा सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश।

फिरोजाबाद जलेसर-हाथरस सड़क मार्ग लम्बाई 75 कि.मी. को राज्य मार्ग (स्टेट हाईवे) घोषित कर 10 मीटर चौड़ीकरण निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में।

सादर अवगत कराना है कि उपरोक्त सड़क मार्ग को वर्ष 2016 में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गड़करी जी द्वारा मेरे अनुरोध पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया था। लेकिन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बावजूद निर्माण कार्य एन.एच.ए.आई. द्वारा नहीं हो सका तथा यह सड़क मार्ग लोकनिर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) को स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

बड़े हर्ष की बात है कि आपने मेरे द्वारा लिखे पत्रों एवं व्यक्तिगत अनुरोध पर उपरोक्त सड़क मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर से 07 मीटर का निर्माण कार्य पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा करा दिया है।

 

यह सड़क मार्ग टूण्डला-एटा राज्य मार्ग (SH-31) एवं आगरा एटा राष्ट्रीय राजमार्ग 321 जी को क्रास करते हुए हाथरस पर जाकर मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 530 बी पर जाकर मिल जाता है।

 

मेरा आपसे निवेदन है कि तीन जनपदों फिरोजाबाद, एटा एवं हाथरस तथा तीन संसदीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले तथा एक जिला एक उत्पाद फिरोजाबाद (कांच उ‌द्योग) तथा जलेसर (पीतल उ‌द्योग) को जोडने वाले सड़क मार्ग लम्बाई 75 कि.मी. को राज्य मार्ग घोषित कर दो लेन 10 मीटर चौड़ीकर एवं सुद्रीकरण की स्वीकृति प्रदान करें।

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan

admin

एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

Related Posts

वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

Leave a Reply